उदयपुर.जिले में एनआरआई से रिश्वत मामले में डीवाईएसपी जितेंद्र आंचलिया सहित 4 लोगों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. अब न्यायालय ने चारों को 27 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. चारों आरोपियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच एसीबी कोर्ट परिसर में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों को 14 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इससे पहले शनिवार को जज के घर पेश किया गया था. जहां से सोमवार तक रिमांड पर भेजा गया था.
आरोपी जितेंद्र ने की खुद की पैरवी:एनआरआई व्यवसायी ने एसीबी को दी शिकायत में आरपीएस जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल, दलाल रमेश राठौड़, मनोज श्रीमाली और भाई की पत्नी पर ब्लैकमेल कर 1.83 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया था. कड़ी सुरक्षा के बीच जितेंद्र आंचलिया समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में लाया गया. कोर्ट में आरपीएस जितेंद्र आंचलिया ने ही अपनी पैरवी की. आंचलिया ने आरोपों को नकारते हुए सफाई दी. करीब 20 मिनट तक चली सुनवाई में जितेंद्र ने अपना पक्ष रखा. जिसके बाद चारों लोगों को एसीबी की टीम लेकर चली गई. इस दौरान वकील और आम लोगों का विरोध भी देखने को मिला.
पढ़ें:ACB Big Action: निलंबित आरपीएस जितेंद्र आंचलिया सहित चार गिरफ्तार