उदयपुर. शहर में अल सुबह से ही आसमान में धूल के गुबार छा गए हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. तो वहीं बीती रात से राजस्थान के उदयपुर में भी मौसम पलट चुका है. कल देर शाम से ही यहां पर धूल भरी आंधी का दौर जारी है. वहीं देर रात को उदयपुर में भी झमाझम बरसात हुई. जिसके बाद शहर का तापमान जहां 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
उदयपुर में देर रात हुई बारिश के बाद अब आसमान में छाया धूल का गुबार - dust storm
उदयपुर में आज दूसरे दिन भी मौसम ने करवट बदली है. शहर के आसमान में धूल के गुबार अल सुबह से ही डेरा डाले हुए हैं. तो वहीं कल देर रात हुई बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद शहर का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है.
उदयपुर में धूल भरी आंधी से वाहन चालक परेशान
तपमान में गिरावट आने के बाद शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन धूल के गुबार ने वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि भारतीय मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में आज एक बार फिर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.