राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर और मेडिकल छात्र गिरफ्तार - उदयपुर में रेमडेसिवीर की कालाबाजरी में डॉक्टर गिरफ्तार

देश और राजस्थान में कोरोना केस में बढ़ोतरी के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. ऐसे में कुछ लोग इसकी कालाबाजारी में लग गए हैं. उदयपुर में पुलिस ने दो लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया है. वहीं कोटा में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है.

black marketing of Remdesivir injection in Udaipur, राजस्थान न्यूज
उदयपुर में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 12:21 PM IST

उदयपुर. देश और प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहा है. इस दौरान लोग जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं. इस आपदा की घड़ी में रेमडेसिविर की कमी सामने आ रही है. वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. पुलिस ने उदयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार

उदयपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच बुधवार को पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये दोनों इंजेक्शन की 35 हजार रुपए में सौदेबाजी कर रहे थे, जिसकी असल कीमत 800 रुपए से 3 हजार के बीच में होती है. फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों से मिले हुए अन्य लोगों की भी पूछताछ कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का आरोपी एक डॉक्टर और मेडिकल छात्र है. जिसमें आरोपी डॉक्टर मोहम्मद अबीर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कॉर्डियोजिस्ट हैं जबकि मोहित पाटीदार मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र है. पुलिस दोनों की ही कॉल डिटेल खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस जानने में जुटी है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया है.

यह भी पढ़ें.IIT प्रोफेसर का दावा, जानिए राजस्थान में कब होगा कोरोना का पीक टाइम

फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. उदयपुर में भी बुधवार को आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 1101 नए संक्रमित केस दर्ज हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते केस को देखते हुए कुछ लोग कालाबाजारी में भी जुटे हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस विभाग लगातार अलर्ट है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details