राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में 80 हजार लोगों को किया होम क्वॉरेंटाइन, मेडिकल टीम कर रही चेकअप - उदयपुर में कोरोना का असर

उदयपुर जिला प्रशासन बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. उदयपुर में अब तक 80 हजार से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. लेकसिटी में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार स्क्रीनिंग करवा रहा है, ताकि उदयपुर को को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.

udaipur news, udaipur news, उदयपुर न्यूज
उदयपुर में अब तक 80 हजार लोगों को किया होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 8, 2020, 4:30 PM IST

उदयपुरः राजस्थान में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 348 को पार कर गई है. ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. उदयपुर में अब तक 80 हजार से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. लेकसिटी उदयपुर में अब तक 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार स्क्रीनिंग करवा जा रही है, ताकि उदयपुर को को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.

उदयपुर में अब तक 80 हजार लोगों को किया होम क्वॉरेंटाइन

यह सभी लोग लॉगडाउन के वक्त उदयपुर में नहीं थे. ऐसे में बाद में है सभी लोग अपने जिले में आए, तो इनको जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन में रख लगातार इन का मेडिकल चेकअप और निगरानी कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से समय रहते निपटा जा सके.

पढ़ें:भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई

उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी की माने तो, लॉकडाउन के वक्त प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से आए थे. ऐसे में उदयपुर में भी लगभग 80 हजार लोग अन्य प्रदेश और विदेश से लौटें थे. इन सभी को जिला प्रशासन की निगरानी में रखा गया है और लगातार मेडिकल टीम इनका चेकअप कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details