उदयपुर. जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी को जनजाति क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के तहत एक लाख मास्क का वितरित होंगे. सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के क्षेत्र में जनजातीय इलाकों में सभी महाविद्यालय द्वारा मास्क बांटे जाएंगे.
वहीं सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह और गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी भी गोद लिए गए आदर्श गांव में मास्क का वितरण करेंगे. कोरोना जागरुकता के लिए जनजातीय अंचल के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और कोरोना से बचाव के बारे में बताया जाएगा साथ ही उन्हें घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा.