झाड़ोल (उदयपुर).उपखण्ड के गोदाणा में निर्माणाधीन नेशनल हाइवे के ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा गरीब किसानों को भुगतना पड़ रहा है. निर्माणाधीन उदयपुर-ईडर नेशनल हाइवे 58 E पर गोदाणा के पास ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के दौरान दोनों तरफ खेंतो से पानी की निकासी नहीं दी, इस वजह से बारिश के बाद खेंतो में पानी भर जाता है.
पानी की निकासी नहीं होने से खेतो में भरा पानी वहीं खेंतो में पानी भरने से पिछली फसल भी खराब हो गई थी. वर्तमान में नहरों का पानी खेंतो में भरने से गेंहू की फसल भी खराब हो गई. समस्या को लेकर किसानों ने ठेकेदार से भी बात की, लेकिन समाधान नहीं हुआ. मजबूरन सोमवार को आक्रोशित किसानों ने झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी शैलेश खेरवा को ज्ञापन सौपा.
पढ़ेंः विधानसभा चुनाव दिल्ली में और राहुल गांधी की रैली जयपुर में, इतना चातुर्य कहां से लाए : पूनिया
किसान कालूलाल ने बताया कि जब हाइवे का निर्माण शुरू हुआ तब ही ठेकेदार से पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था करने को लेकर कहा गया, लेकिन ठेकेदार ने किसानों की एक नही सुनी. जिस वजह से बारिश के दौरान आसपास के खेंतो पानी भर गया. जिससे किसानों की खेत में खड़ी मक्का की फसल बर्बाद हो गई.
उसी समय ठेकेदार को फिर से इस बारे में बताया. लेकिन ठेकेदार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. अभी झाड़ोल तालाब से निकली नहर के ओवरफ्लों होने से सारा पानी इन खेंतो मे भर गया. जिससे खेंतो में खड़ी गेंहू की फसल भी बर्बाद हो गई. मजबूरन मंगलवार को सभी किसानों ने झाड़ोल एसडीएम को ज्ञापन दिया और समस्या से निजात दिलाने की मांग की.
पढ़ेंः केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी
एस डी एम शैलेश खेरवा ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान मौके पर किसान कालूलाल जोशी, दिलीप जोशी, भरत जोशी, पंकज जोशी सहित अन्य किसान मौजूद थे.