उदयपुर.नारद जयंती के मौके पर विश्व संवाद केंद्र की ओर से परिचर्चा और स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकारिता में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई.
नारद जयंती के मौके पर उदयपुर में वर्तमान पत्रकारिता पर हुआ मंथन - पत्रकारिता के बदलते स्वरूप
नारद जयंती के मौके पर उदयपुर में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें कई पत्रकार शामिल हुए.
देवर्षि नारद जयंती के मौके पर उदयपुर सेक्टर 4 स्थित विश्व संवाद केंद्र में वर्तमान में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. दौरान पत्रकारों ने भी वर्तमान में आ रही चुनौतियों और उनके निस्तारण पर अपने विचार रखें.
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ प्रांत के प्रचार प्रमुख रमेश चंद्र शुक्ला मौजूद रहे. कार्यक्रम में कई पत्रकारों का सम्मान किया. वहीं इस दौरान संवाद करते हुए व्यवसायिक पत्रकारिता के साथ ही नैतिक मूल्य और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए सहायक पत्रकारिता पर जोर दिया.