राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहीद हेमंत करकरे की छवि को सर्वाधिक ठेस दिग्विजय सिंह ने पहुंचाई : सुधांशु त्रिवेदी - Sadhvi Pragya

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने साध्वी प्रज्ञा मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया.

सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा

By

Published : Apr 20, 2019, 10:46 PM IST

उदयपुर.मुंबई में हुए हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर बीजेपी नेत्री साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अस्वीकार कर दिया है. अब इस पूरे विवाद में बीजेपी के नेता कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

उदयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से जब साध्वी प्रज्ञा को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने 26/11 हमले पर कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी साध्वी प्रज्ञा के बयान से असहमत है और इसे पूरी तरह अस्वीकार करती है. साध्वी प्रज्ञा ने भी अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने 26/11 हमला जिसमें हेमंत करकरे शहीद हुए उनको लेकर अपनी किताब में काफी आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.

वीडियोः सुधांशु त्रिवेदी ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला

सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि शहीद हेमंत करकरे की छवि धूमिल करने की कोशिश भी इस किताब में की गई है. जबकि बीजेपी हमेशा शहीद का सम्मान करती है लेकिन कांग्रेसी नेता दिखाते कुछ और हैं. करते कुछ और हैं इसका उदाहरण है दिग्विजय सिंह तभी दे दिया था जब 26/11 हमले को लेकर उन्होंने पाकिस्तान के हाफिज सईद का हाथ नहीं होने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details