उदयपुर. नगर निगम के सियासी घमासान में अब राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी शामिल हो गई हैं. जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा सम्मेलन में दीया कुमारी शामिल हुईं और बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की.
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंची दीया कुमारी इस दौरान दीया कुमारी ने विश्वास जताया कि उदयपुर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनेगा और उदयपुर की जनता कांग्रेस पार्टी के 11 महीने के कुशासन के खिलाफ वोट करेगी.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: नेता हर बार करते हैं वादे, लेकिन जनता को अब तक मिली मूलभूत सुविधाएं
साथ ही दीया कुमारी ने कहा कि हर चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशी इसलिए वोट मांगते हैं क्योंकि, मोदी जी ने विकास कार्य करवाए हैं और अगर कोई राजनेता जनता के हित में काम करवाता है तो उसके नाम पर वोट मांगना गलत नहीं है.
बता दें कि उदयपुर में 16 नवंबर को मतदान है और 19 नवंबर को मतगणना होगी. इसके साथ ही 26 नवंबर को रायपुर में महापौर पद का चुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते.