राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरा सपना है राजस्थान पुलिस देश और दुनिया में नंबर वन बने : डीजीपी कपिल गर्ग - डीजीपी राजस्थान

राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग 30 जून को रिटायर्ड होने जा रहे हैं. इससे पहले डीजीपी कपिल गर्ग ने अपने मन की बातों और अपनी ख्वाहिशों का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मन में अब भी कई ऐसी ख्वाहिशें है, जिन्हें वे अपने साढ़े 5 महीने के कार्यकाल में पूरी नहीं कर पाए और अब उनकी इच्छा है कि राजस्थान की पुलिस उनकी इच्छाओं को पूरा करें. आइए, आपको भी बताते हैं डीजीपी कपिल गर्ग की अधूरी ख्वाहिशों के बारे में.

डीजीपी कपिल गर्ग ने उदयपुर में पत्रकारों से की बातचीत

By

Published : Jun 15, 2019, 9:03 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 10:16 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग महज 15 दिन बाद अपने पद से रिटायर्ड हो रहे हैं. इसी बीच शनिवार को उदयपुर में उन्होंने अपनी कई ऐसी ख्वाहिशों का जिक्र किया, जिन्हें वे अब तक पूरा नहीं कर पाए है. डीजीपी गर्ग ने कहा कि सिर्फ साढे़ 5 महीने के समय में उनकी सभी इच्छाओं का पूरा होना संभव नहीं था.

डीजीपी कपिल गर्ग ने उदयपुर में पत्रकारों से की बातचीत

उदयपुर में यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कपिल गर्ग ने बताया कि वे अपनी सिपाही को अनुसंधान अधिकारी बनाना चाहते हैं तो वही उनकी ख्वाहिश है कि पुलिस ऐसा काम करें कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और राजस्थान की पुलिस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सर्वश्रेष्ठ पुलिस के रूप में पहचानी जाए. वहीं डीजीपी ने पुलिस महकमे में खाली पड़े पदों को भरने सहित अपनी ख्वाहिशों की एक लंबी लिस्ट की बात कही जो वह कम समय के चलते पूरी नहीं कर पाए.

उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक होते हुए डीजीपी गर्ग ने कहा कि उनकी यही ख्वाहिश रहेगी कि राजस्थान की पुलिस नंबर वन बने और आम जनता का इसमें विश्वास बढ़े. उनकी अंतिम सांस तक बस यही उनकी ख्वाहिश है.

Last Updated : Jun 15, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details