उदयपुर.जिले में 2021 के पहले दिन शहरवासी और देश के विभिन्न अंचलों से लोग भगवान बौहरा गणेश जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रभु के दर्शनों का दीदार कर सुख समृद्धि की कामना मांग रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम भी बौहरा गणेश जी मंदिर पहुंची. जहां देखा कि देश और विदेश से पहुंचे लोग रिद्धि सिद्धि के दाता के दर्शन करके अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की गुहार लगा रहे थे. इस दौरान प्रभु जी गणपति को विशेष श्रृंगार धराया गया.
हमारी मुलाकात अहमदाबाद के निवासी से हुई. उन्होंने बताया कि 2021 के प्रथम दिन भगवान गणेश जी के दर्शन करने के लिए अहमदाबाद से यहां पहुंचे हैं. भगवान से गुहार लगाई थी कि कोरोना से देशवासियों को मुक्ति दिलाए. जिससे देश और अधिक उन्नति और प्रगति के साथ आगे बढ़ सके. वही भारी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गए थे.