उदयपुर. मेवाड़ की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पिछले 2 दिनों से उदयपुर प्रवास पर हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक तरीके से बहुत बड़ा घोटाला था. इससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई.
डोटासरा ने वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर दोनों पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. डोटासरा ने अपने प्रवास के दूसरे दिन एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां केंद्र की मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले किए. वहीं प्रदेश भाजपा के आला नेताओं पर भी जमकर व्यंग्य कसे.
पढ़ें:गांधी और सावरकर से जुड़े बयान में डोटासरा की फिसली जुबान, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कसा तंज
डोटासरा ने कहा कि पिछले 7 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने किसी तरह का कोई हिसाब नहीं दिया. लगातार महंगाई से आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता मोदी और अमित शाह के खिलाफ नहीं बोल सकता है. मोदी सरकार केवल झूठे जुमले देने का काम कर रही है. केंद्र की सरकार जनता का पैसा खर्च करने में जुटी हुई है. चाहे सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट हो या अन्य काम. प्रधानमंत्री मोदी जो एजुकेशन पॉलिसी लेकर आए हैं, वह राजीव गांधी के समय लाई हुई थी. इसमें कोई बदलाव नहीं था. इसलिए केंद्र की सरकार ने राज्यों को कोई पैसा नहीं दिया.
पढ़ें:कश्मीर में बेगुनाहों को मारा जा रहा है, डर लग रहा है कि 90 के दशक वाली स्थिति न हो जाए: पायलट
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, तब बड़े-बड़े वादे किए गए थे. दावा किया था कि इससे आतंकवाद खत्म हो जाएगा. लेकिन कुछ दिन पहले ही हमारे जांबाज सिपाहियों को जान से हाथ धोना पड़ा, ऐसे में कहां आतंकवाद खत्म हुआ. हमारी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई. नोटबंदी एक तरीके से बहुत घोटाला था.
पीएम केयर्स फंड में पैसा कहां से आया?
डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है. नरेन्द्र मोदी एक समय कहते थे कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को भी आना चाहिए. लेकिन पीएम केयर्स फंड तक लोकपाल के दायरे में नहीं है. ऐसे में कोई नहीं जान सकता कि इसमें पैसा कहां से आया, जो नामी-गिरामी विदेश की कंपनियां है. उनका सीएसआर, पीएम केयर्स फंड में ले लिया गया. सभी राज्यों में भाजपा अपने बड़े-बड़े कार्यालय बना रही है. ऐसे में इनके लिए पैसा कोई कुआं खोदकर निकालने वाले नहीं है. यह सब चीजें एक संयोजित रूप से आरएसएस और भाजपा की ओर से की जा रही हैं और देश को लूटा जा रहा है. सरकार कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है.
गुलाबचंद कटारिया, वसुंधरा राजे पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि वैसे तो कटारिया बड़े नेता हैं, लेकिन इस समय कह रहे हैं कि मैं खुद फांसी खाकर मर जाऊं क्या? डोटासरा ने कटारिया के वायरल ऑडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि हमारे नेता को टिकट नहीं मिल रही. वह अपने उम्मीदवार को टिकट दिलाना चाह रहे थे. उनसे इस बारे में नहीं पूछा गया. जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया, उनके बारे में भी कटारिया से नहीं पूछा गया. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे का क्या हाल बना रखा है. वह रणधीर सिंह भिंडर को टिकट दिलाना चाह रही थीं, लेकिन वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए वसुंधरा से जवाब मांगा जाना चाहिए कि उन्होंने एक महीने पहले ही भिंडर को डिनर कराया था.