उदयपुर.वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी, लेकिन उससे पहले जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है. महाराणा प्रताप के सम्मान में मेवाड़ के लोग 22 मई, 2023 से जन स्वाभिमान अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, रविवार को उदयपुर के लेकसिटी प्रेस क्लब में सर्व हिंदू समाज और संयुक्त मेवाड़ महासभा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में एक लाख पत्रक केंद्र सरकार के नाम से भेजे जाएंगे.
राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग - जन स्वाभिमान अभियान के संयोजक गौरव जिंगर ने बताया कि सरकार से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की जाएगी. साथ ही समाज सेविका डॉ. जया मीणा ने बताया कि मेवाड़वासी जब भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम लेते हैं तो उनकी छाती गर्व से चोड़ी हो जाती है. ऐसे में हम सभी मेवाड़वासियों को गर्व है कि इस धरती पर हमारा जन्म हुआ है. मेवाड़वासियों की पहचान महाराणा प्रताप की वजह से है.