उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जी-20 शेरपा बैठक में शामिल होने के लिए अलग-अलग देशों के डेलिगेट्स भी पहुंचना शुरू हो गए (delegates arrival begins for G 20 Sherpa meeting) हैं. शहर में रविवार से आरम्भ होने जा रही जी-20 समिट की प्रथम शेरपा बैठक में आने वाले विभिन्न देशों के शेरपा, राजदूत एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों के पारम्परिक तरीके से अगवानी करने के लिए राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने जोर-शोर से तैयारी पूरी कर ली हैं.
शेरपा बैठक में आने मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर 4 से 7 दिसम्बर को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. यह जानकारी पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दी. राठौड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मेहमानों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उनका स्वागत मारवाड़ की पारम्परिक वेशभूषा में बीकानेर के रौबिले एवं महिला लोक कलाकार करेंगी. उदयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत करने के अलावा राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों से संबंधित ब्रांडिंग भी की गई है, जो मेहमानों के दिलों दिमाग पर राजस्थान के पर्यटक स्थलों एवं संस्कृति की अमिट छाप छोड़ेंगे.
ट्वीट में पीएम मोदी ने कही ये बातःजी-20 इंडिया ट्वीटर हैंडल से शेयर एक वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में होने जा रही जी20 बैठक को लेकर कहा कि हर राज्य की अपनी एक संस्कृति होती है, अपना सौंदर्य अपनी आभा और अपना आदित्य है. राजस्थान आतिथ्य आमंत्रण है पधारो म्हारे देश.
पढ़ें:G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास
4 से 7 दिसम्बर की शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: उन्होंने बताया कि 4 से 7 दिसम्बर की शाम को पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बैठक के प्रथम दिन 4 दिसम्बर की शाम होटल लीला के शीशमहल में विश्व प्रसिद्व लंगा मांगणियार लोक कलाकार, गाजी खान रंगारंग प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन, 5 दिसम्बर की शाम को जगमंदिर पैलेस में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कलर्स ऑफ राजस्थान‘ में प्रदेश के विभिन्न लोक कलाकार विदेशी मेहमानों का मन मोहेंगे. अगले दिन, 6 दिसम्बर की शाम को उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में भारत के विभिन्न कला शैलियों पर आधारित प्रस्तुति होगी. इसी प्रकार चौथे दिन 7 दिसम्बर की शाम की सांस्कृतिक प्रस्तुति रणकपुर में होंगी.
राजस्थानी व्यंजन के साथ मेवाड़ी परंपरागत भोजन: जी-20 शेरपा बैठक में आने वाले अतिथियों के लिए खानपान की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए प्रदेश सहित देशभर के राज्यों के लजीज व्यंजन पड़ोसी जाएंगे. जिनमें खासकर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में प्रमुख व्यंजनों को भी शामिल किया गया है. राजस्थान के व्यंजनों में जोधपुर का मिर्ची बड़ा, केर सांगरी, उदयपुर की दाल बाटी चूरमा हलवा, बीकानेर के मलाई घेवर के साथ अन्य देसी व्यंजन परोसे जाएंगे.
शनिवार शाम से ही डेलिकेट के आने का दौर शुरू हो गया है. रविवार शाम तक सभी डेलिगेट्स उदयपुर पहुंच जाएंगे. 5 से 7 दिसम्बर तक होने वाली जी-20 की शेरपा बैठक यूं तो सिटी पैलेस के दरबार हॉल में होगी. जिसमें 20 देशों के राजनयिक भाग लेंगे. उन्हें ठहराने के लिए लेक पैलेस, फतह प्रकाश पैलेस, होटल उदयविलास और लीला पैलेस, जो सभी सितारा होटल हैं, में करीब 200 कमरे बुक करवाए गए हैं.
भारत के शेरपा अमिताभ कांत उदयपुर में: भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत 4 दिसंबर को उदयपुर आएंगे तथा 8 दिसंबर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया गया है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, एस्कॉर्ट, आगमन-प्रस्थान के दौरान समन्वय और प्रोटोकॉल के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं.