राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Crime in Udaipur : घर में मिले दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव, डबल मर्डर की आशंका - Suspicion of Double Murder

उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके में शुक्रवार को एक मकान में पुलिस को दो महिलाओं के शव मिले. महिलाओं के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे डबल मर्डर की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में एसपी भुवन भूषण यादव ने बड़ी बात कही है.

two old lady Dead bodies found in house in Udaipur
Etv Bharatउदयपुर में घर में मिले दो वृद्ध महिलाओं के शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 8:40 AM IST

उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. डायमंड कॉम्पलेक्स कॉलोनी के नवरत्न कॉम्पलेक्स एरिया के दो मंजिला मकान में शुक्रवार को दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव मिले. दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. दशहरे की छुट्टी के बाद शुक्रवार शाम को चौकीदार लौटा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में सबूत जुटाए.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ : उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मृतक महिलाएं हुसैना (80) पत्नी स्व. याहया अली हकीम और सारा (75) पत्नी स्व. अहमद अली हैं. हुसैना का इकलौता बेटा दिल्ली में किसी इलेक्ट्रानिक कंपनी में मैनेजर है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस चौकीदार सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई.

पढ़ें : Rajasthan oldage couple murder : राजस्थान के झुंझुनूं में बुजुर्ग दंपती की हुई हत्या, कमरे में हाथ पैर बंधी मिली लाश

डबल मर्डर की आशंका : उन्होंने बताया कि घटना को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया. दोनों सीनियर सिटीजन महिलाएं सारा और हुसैना यहां अकेली थी. दोनों सगी बहनें बताई जा रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर सबके बयान लिए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस डबल मर्डर की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details