उदयपुर. शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र दो महिलाओं के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. डायमंड कॉम्पलेक्स कॉलोनी के नवरत्न कॉम्पलेक्स एरिया के दो मंजिला मकान में शुक्रवार को दो बुजुर्ग सगी बहनों के शव मिले. दोनों के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. दशहरे की छुट्टी के बाद शुक्रवार शाम को चौकीदार लौटा तो शव देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और घटना के बारे में सबूत जुटाए.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ : उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि मृतक महिलाएं हुसैना (80) पत्नी स्व. याहया अली हकीम और सारा (75) पत्नी स्व. अहमद अली हैं. हुसैना का इकलौता बेटा दिल्ली में किसी इलेक्ट्रानिक कंपनी में मैनेजर है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस चौकीदार सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई.