उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव (Shilpgram Festival in Udaipur) अपने पूरे शबाब पर है. जिसमें शामिल होने के लिए केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, अभी छुट्टियों का माहौल है. ऐसे में लोग अपनी छुट्टियों को सेलिब्रेट व खास बनाने के लिए अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर जा रहे हैं तो फिलहाल तक (Shilpgram Festival 2022) शिल्पग्राम मेले में 40 हजार लोग अब तक आ चुके हैं. जिसमें स्थानीय भी शामिल रहे. इससे उदयपुर में व्यापारियों को लाखों रुपए की कमाई भी हुई है. दस दिवसीय इस महोत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार और शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही देशी-विदेशी पर्यटक भी इस महोत्सव का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. पिछले साल कोरोना की पाबंदियों के कारण यहां लिमिटेड लोगों को ही प्रवेश दिया गया था.
1600 कलाकार हुए शामिल:वेस्ट जॉन कल्चर सेंटर की निदेशक किरण सोनी ने बताया कि यह 34 वां शिल्पग्राम उत्सव है. इस बार रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी कलाकारों की हुई है. जिसमें 1600 कलाकार और शिल्पकारों ने भाग लिया है. उत्सव में क्राफ्ट, हैंडलूम वर्क्स लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित (artists gathered at Udaipur Shilpgram Festival) कर रहे हैं. इसके अलावा उत्सव में देश भर से आए कलाकार रोजाना अपने प्रदेश की संस्कृति को मुक्ताकांशी मंच पर बिखेर रहे हैं. सोनी ने बताया कि कला के साथ-साथ शिल्पग्राम में बहुरुपिया कला भी लोगों को खासी पसंद आ रही है. वहीं, यहां आने वाले लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- शिल्पग्राम में अलगोजा की तान, 82 साल के रामनाथ नाक से बजाते हैं ये वाद्य...हर कोई है मुरीद