उदयपुर.जिले में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पैंथर के बाद अब मगरमच्छ के आतंक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है. जिले के उमरडा गांव में गुरुवार को खेती कर रहे किसानों के बीच अचानक मगरमच्छ आ गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बाग दर्डा नेचर पार्क ले गई.
दरअसल, जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के उमरडा गांव में खेत में मगरमच्छ आ गया. 10 फीट लंबे विशालकाय मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जिसके बाद एनिमल रेस्क्यू विंग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लंबी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया. एनिमल रेस्क्यू विंग के कर्मचारी मगरमच्छ को पकड़कर बाग दर्रा नेचर पार्क ले गए. जहां उसे अन्य मगरमच्छों के साथ छोड़ दिया गया है.