उदयपुर. राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला झीलों की नगरी उदयपुर से सामने आया है, जहां एक धर्म के भाई ने अपनी बहन की नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने बिना लेट लतीफी किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये पूरा मामला उदयपुर के घासा थाना क्षेत्र का है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी नाबालिग पीड़िता की मां का धर्म का भाई था और उसने इस रिश्ते की आड़ में नाबालिग को अपने हवस का शिकार बनाया. हालांकि, घटना के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
घासा थाना अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी डालचंद पुत्र केवाजी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता पक्ष की ओर से उक्त मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.