राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC paper leak Case: बाबूलाल कटारा को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर, हो सकते हैं अहम खुलासे

आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के बाद बाबूलाल कटारा और कटारा के ड्राइवर गोपाल को 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 2:15 PM IST

उदयपुर. आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की रिमांड अवधि पूरी होने पर शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया. भारी सुरक्षा जाप्ते के बीच एसओजी चारों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंचे थी. कोर्ट में सुनवाई के बाद बाबूलाल कटारा और कटारा के ड्राइवर गोपाल को 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, भांजे विजय और अन्य साथी अरुण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

इससे पूर्व भेजा गया था 10 दिन की रिमांड पर : एसओजी की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को चारों आरोपियों को कोर्ट लेकर पहुंची. एसओजी के अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर विस्तार से कोर्ट में जानकारी साझा किया. कोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद फिर से बाबूलाल कटारा और उसके ड्राइवर को पुलिस रिमांड पर भेजा है. एसओजी की टीम को अब उम्मीद है कि इस रिमांड अवधि में पेपर लीक मामले को लेकर और भी जानकारी सामने आ सकती है. पुलिस ने बीते 10 दिनों में बाबूलाल कटारा से पेपर लीक को लेकर कई महत्वपूर्ण सुराग भी जुटाए हैं.

पढ़ें : RPSC paper leak : बाबूलाल कटारा के घर की तलाशी में करोड़ों की जमीन के कागजात, 51 लाख से ज्यादा कैश व जेवरात मिले

फिलहाल, एसओजी की टीम इस मामले को लेकर बाबूलाल कटारा के कहां-कहां संपर्क सूत्र हैं. वहां से भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. दूसरी ओर बाबूलाल कटारा को पेपर उपलब्ध कराने वाले शेर सिंह मीणा फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.अब राजस्थान पुलिस की टीमें इस मामले के महत्वपूर्ण मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की तलाश करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details