उदयपुर. जिले के सुखेर थाना इलाके के लोयरा में गुरुवार को एक बाइक सवार दंपती पुलिया पार करते समय नदी में बह गए थे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें नदी में लगातार सर्च कर रही थीं. शुक्रवार को महिला का शव नदी में मिल (Woman dead body found in river) गया. लेकिन अभी भी महिला के पति की तलाश जारी है.
नागरिक सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने बताया कि बाइक सवार एक दंपती गुरुवार को यहां सुखेर थाना क्षेत्र के लोयरा में राठौड़ों का गुड़ा पुलिया के उपर से पानी तेज वेग से बह गए थे. झिंडौली निवासी प्रेम लाल और उसकी पत्नी ने पुलिया पार करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेज बहाव में फंस गए. प्रेमलाल ने बाइक को संभालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दोनों बाइक समेत तेज बहाव में बह (Couple drowned in river) गए. सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा की टीमें लगातार नदी में तलाश कर रही थीं. शुक्रवार को सर्च के दौरान महिला का शव नदी में मिल गया.