राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Udaipur Road Accident : नदी में गिरी कार, दंपत्ती की मौत और बेटा घायल - उदयपुर सड़क हादसा की खबरें

उदयपुर में आज एक दंपत्ती की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है. तीनों कार से इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे. रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिसमें दंपत्ती की मौत हो गई और उसके बेटे को ग्रामीणों से रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2023, 11:22 AM IST

उदयपुर.जिले में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के बाधपुर थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाधपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ती और उनका बेटा कार में सवार होकर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल इलाज के लिए जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. कार में सवार माता-पिता की डूबने से मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला.

फिलहाल मृतकों के शव को एमबी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं घायल बेटे का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अब मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर देगी. बाधपुरा थाना अधिकारी ने बताया कि दंपत्ती और उनके पुत्र पिता का इलाज करने के लिए एमबी अस्पताल जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा घठित हो गया. नदी में पानी गहरा होने के कारण तीनों लोग पानी में डूब गए.

पढ़ें अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, बेटी से मिलकर घर लौट रहा था

हालांकि इस दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी. उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हे बचाने का बहुत प्रयास किया. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पानी में डूब रहे दंपत्ती के बेटे को बाहर निकाल लिया. लेकिन तब तक दंपति की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद दंपति के परिवार में मातम पसर गया. पुलिस के अनुसार शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. उनके परिजनों के आने के बाद ही उनके शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी.

पढ़ें दौसा में ओवरटेक के प्रयास में बस ने टेंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details