उदयपुर.जिले में आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सामने आई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल यह दर्दनाक हादसा उदयपुर के बाधपुर थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाधपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक दंपत्ती और उनका बेटा कार में सवार होकर उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल इलाज के लिए जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. कार में सवार माता-पिता की डूबने से मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला.
फिलहाल मृतकों के शव को एमबी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं घायल बेटे का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अब मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर देगी. बाधपुरा थाना अधिकारी ने बताया कि दंपत्ती और उनके पुत्र पिता का इलाज करने के लिए एमबी अस्पताल जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा घठित हो गया. नदी में पानी गहरा होने के कारण तीनों लोग पानी में डूब गए.