उदयपुर. नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार जिले के आरसी एकेडमी में सुबह 8 बजे से शुरु होगी. जिसके लिए सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. बता दें कि इस बार उदयपुर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. ऐसे में अब सबको इंतजार है मतगणना का.
वहीं, उदयपुर में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिनके बीच त्रिकोणीय संघर्ष भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतगणना से पूर्व अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.