उदयपुर.झीलों के शहर में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार दोपहर तक उदयपुर में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1294 पर पहुंच गई है.
हालांकि, इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में जनता को और अधिक सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.