राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में कोरोना का कहर जारी...40 नए मामले आए सामने - कोरोना का कहर जारी

लेकसिटी में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली. जहां 40 नए मामले सामने आने के बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1294 पर पहुंच गई है.

उदयपुर न्यूज, राजस्था  न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में कोरोना का कहर जारी, 40 नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 31, 2020, 4:42 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर में कोरोना वायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार दोपहर तक उदयपुर में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1294 पर पहुंच गई है.

हालांकि, इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में जनता को और अधिक सावधान और जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

पढ़ें:उदयपुर में अब तक सामने आए 1254 कोरोना मरीज, प्रशासन ने की लोगों से सहयोग की अपील

बता दें कि शुक्रवार को आए संक्रमित मरीजों में से आठ कोरोना वॉरियर्स भी शामिल हैं, जबकि अब उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. प्राप्त जानकरी में सायरा वल्लभनगर भिंडर में भी दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उदयपुर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1294 के आंकड़े पर पहुंच गई है. जबकि इनमें से लगभग 980 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details