राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुरः हाथरस कांड के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मौन धरना-प्रदर्शन - उदयपुर में गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन

उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में गुलाब बाग स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर दिया 'मौन सत्याग्रह' धरना. साथ ही इस दौरान उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम पत्र भी लिखा.

udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 5:59 PM IST

उदयपुर.हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में 2 घंटे का मौन धारण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम पत्र भी लिखा.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ देशभर में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को लेकर जिले के गुलाब बाग स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में शहर और देहात के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे का मौन धारण कर अपना विरोध जताया. साथ ही इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर इस मामले में कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस सरकार अपने राज्यों के हालात को सुधारने के बजाय अन्य राज्यों के मुद्दों को लेकर राजनीति कर रही हैः मेघवाल

शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा और देहात के अध्यक्ष लालसिंह झाला ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश में अगर इसी तरह भाजपा की सरकार रही तो आने वाला समय और ज्यादा भयावह होगा. ऐसे में जनता को जागरूक होने की जरूरत है और देश में जिस तरह से महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार हो रहा है और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं, उस पर समय रहते अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून लागू करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details