राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics: गौरव वल्लभ का पीएम मोदी पर तंज, 'चुनाव तक उनको राजस्थान में डेरा डाल देना चाहिए' - Udaipur jaipur latest news

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. कांग्रेस प्रवक्ता ने पार्टी में बगावत से लेकर पीएम मोदी के भीलवाड़ा दौरे के मुद्दे पर बात की.

Congress spokesperson Gaurav Vallabh
गौरव वल्लभ का पीएम मोदी पर तंज

By

Published : Jan 24, 2023, 7:52 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उदयपुर. राजस्थान में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं. 28 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा दौरा करेंगे, जिसे लेकर सियासी टेंपरेचर अभी से हाई है. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर पहुंचे. गौरव वल्लभ ने यहां ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के आगामी भीलवाड़ा दौरे को लेकर तंज कसा. वल्लभ ने कहा कि प्रधानमंत्री को राजस्थान चुनाव तक यहीं पर डेरा डाल लेना चाहिए. इसके बावजूद चुनाव में बीजेपी की हार को प्रधानमंत्री मोदी नहीं बचा सकते.

पार्टी के अंदर कोई बगावत नहीं : वल्लभ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा में दुविधा है कि वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, क्योंकि यहां पर दर्जन भर दावेदार हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को भीलवाड़ा की सभा में बताना चाहिए कि राजस्थान में किसके नेतृत्व में चुनाव होगा. उन्होंने सचिन पायलट और अशोक गहलोत की गुटबाजी को लेकर कहा कि पार्टी के अंदर कोई बगावत नहीं है. हमारे दोनों ही नेता बार-बार कह रहे हैं कि सभी का एक ही उद्देश्य है. साल 2023 में कांग्रेस की फिर से राजस्थान में सरकार बने.

दिग्विजय सिंह के बयान पर सफाई : गौरव वल्लभ ने बातचीत में आगे कहा, राजस्थान में 25 साल का इतिहास इस बार टूटेगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी, क्योंकि हमारी जन विकास कार्य योजनाएं, जिन्होंने प्रदेश में बेहतरीन काम किया. जिसके कारण पहले से अच्छा परिणाम इस बार कांग्रेस के पक्ष में आएगा. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए दिग्विजय सिंह के बयान पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस बयान पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है. कांग्रेस पार्टी को भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है. दिग्विजय सिंह का बयान उनका व्यक्तिगत हो सकता है. उनके इस बयान से कांग्रेस पार्टी का कोई सरोकार नहीं है.

पढ़ें:Rajasthan Budget Session 2023: पेपर लीक पर सदन में संग्राम, बीजेपी का आरोप- आकाओं को बचा रही सरकार

भारत जोड़ो यात्रा ने नफरत दूर की: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर गौरव वल्लभ ने कहा कि इस यात्रा का एक ही मकसद है. नफरत, घृणा और इर्ष्या को हराकर के देश में वापस गंगा जमुनी तहजीब दिखाई दे. इसके लिए राहुल गांधी बार-बार सार्वजनिक मंच और अपनी यात्रा में कह रहे हैं. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि देश में पिछले 9 सालों में नफरत बढ़ी है. गौरव वल्लभ ने कहा, राहुल गांधी देश के ऐसे नेता हैं, जो सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किए बगैर 3,500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details