कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर पुलवामा हमले को लेकर साधा निशाना उदयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर उदयपुर आए. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर सिलसिलेवार जुबानी हमले किए. उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए.
कन्हैया हत्याकांड के आरोपी की रिहाई पर साधा निशाना: उदयपुर में हुए कन्हैया हत्याकांड के एक आरोपी को जमानत मिलने पर शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र के पास जितने भी जांच एजेंसी हैं. वे सिर्फपिट्ठू बनकर रह गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई हादसे हुए. लेकिन उनकी जांच में क्या सामने आया. इनके आरोपियों को साज क्यों नहीं हो पाई.
पढ़ें:Rajasthan : कोटा में मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बड़ा आरोप, कहा- चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी ने पुलवामा हमला करवाया
आलोक शर्मा ने कहा कि आज भी देश की जनता पूछ रही है कि पुलवामा हमले में जिस गाड़ी से आरडीएक्स लाया गया था. वह कौन सी गाड़ी थी. क्यों नहीं पुलवामा की चार्जशीट पब्लिक के बीच में लाई जा रही है. गौरतलब है कि साल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले को आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
पढ़ें:Congress Protest : कांग्रेस नेता रंधावा ने पुलवामा अटैक पर उठाया सवाल, कहा- चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था हमला
भाजपा पर बोला हमला:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में सफल नहीं हो पाई. हमारी सरकार ने राजस्थान की जनता के लिए विकास के काम किए हैं. उसके आधार पर हम जनता के बीच में जाएंगे. लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि दो बार प्रदेश की जनता ने 25-25 सांसद दिए. उन्होंने यहां विकास का कौनसा काम करवाया. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है. चाहे वह कितने ही आरोप क्यों न लगाएं. इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.