राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का आरोप, कहा- प्रधानमंत्री के विज्ञापन पर खर्च हो रहा निर्भया फंड

Rajasthan Assembly Election 2023, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि निर्भया फंड के पैसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज्ञापनों पर खर्च किया जा रहा है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 11:36 PM IST

उदयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के हमलों का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उदयपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के विज्ञापन पर निर्भया फंड के पैसों को खर्च किया जा रहा है. वहीं, शर्मा ने राज्य की गहलोत सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की.

दो राज्यों में बनने जा रही पूर्ण बहुमत से सरकार :कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दावा किया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी नीतियां, हमारी योजनाएं हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और हमारे सकारात्मक एजेंडे पर जनता को भरोसा है. यही वजह है कि सभी चुनावी राज्यों में आज कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है. वहीं, राजस्थान में भी हम सकारात्मक विचार और विकास के एजेंडे के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों को 7 गारंटियों के बारे में बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -कन्हैया का हमला, कहा- पीएम राजस्थान में योजनाओं की बात करने लगे, बीसीसीआई सचिव को लेकर कही ये बात

कांग्रेस की सात गारंटियों को बताया वचन पत्र :उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटियों को वचन पत्र बताया. साथ ही भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता नकारात्मक प्रचार कर राजस्थान की जमीन को प्रदूषित करना चाहते हैं. वो इस शांतिप्रिय राज्य के लोगों के मन में खटास पैदा करना चाहते हैं, लेकिन अब राज्य की जनता भी भाजपा के मंसूबों को भलीभांति समझ चुकी है.

पीएम मोदी पर साधा निशाना :शर्मा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली से जयपुर के बीच कई जगहों पर हाई-वे टूटे हुए, लेकिन उसे दुरुस्त नही कराया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मेवाड़ आते हैं, लेकिन यहां भी झूठ बोलकर चले जाते हैं. इधर, लोकपाल बिल की मांग करने वाले अन्ना हजारे को कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस का पिट्ठू बताया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया रिया चक्रवर्ती के नाम का जिक्र :उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश में अपने सिपाहियों को नहीं बचा पा रहे हैं, वो राजस्थान आकर ज्ञान दे रहे हैं. असम में घुसपैठ नहीं रुक रही है और उनके मंत्री अपने बेटे से गांजे की खेती करा रहे हैं. वहीं, शर्मा ने कहा कि रिया चक्रवर्ती एक बच्ची थी, जिसे 10 ग्राम की पुड़िया के चक्कर में पूरी मीडिया ने परेशान कर दिया, लेकिन आज कोई नोएडा का मीडिया अडानी के पोर्ट को लेकर कुछ नहीं कहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details