उदयपुर. प्रदेश के जयपुर में आयोजित होने वाली महंगाई के विरोध में रैली को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. इस रैली में करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहे हैं. वहीं लेक सिटी उदयपुर से भी करीब 10 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का कांग्रेस पार्टी ने टारगेट दिया है.
जिसे पूरा करने के लिए जिला प्रभारी मंत्री रामलाल जाट पिछले दिनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग ली. मंत्री रामलाल जाट ने कार्यकर्ताओं से गुहार लगाई चला कि 10 हजार लोगों का ले जाना कैसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है.
पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally: मंत्री ममता भूपेश ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- रैली के बाद मोदी सरकार के पतन की शुरुआत
प्रभारी रामलाल जाट ने कहा कि उदयपुर से करीब 10 हजार लोग जयपुर में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) में लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि लोग अपनी इच्छा से रैली में पहुंचेंगे. क्योंकि महंगाई से आम जनता लगातार त्रस्त है.
उदयपुर शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों पर भीड़ जुटाना और उन्हें जयपुर ले जाने का पूरा दारोमदार दिखाई दे रहा है. पेट्रोल का खर्चा तो कांग्रेस पार्टी दे रही है. लेकिन अन्य खर्च को उठाने के लिए नेता बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को जयपुर ले जाने और उन्हें वापस लाने में अब पार्टी के नेताओं के भी पसीने छूटते में नजर आ रहे हैं.