राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी 21 नवंबर को आएंगे मेवाड़, करेंगे रोड शो और जनसभा - राहुल गांधी का उदयपुर दौरा

Rajasthan assembly Election 2023, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 21 नवंबर को राजस्थान के मेवाड़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे रोड शो के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Rahul Gandhi Will Visit Udaipur on 21st November
राहुल गांधी 21 नवंबर को उदयपुर दौरे पर रहेंगे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2023, 7:16 PM IST

उदयपुर.प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने भी सियासी रण में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं की निगाहें मेवाड़ पर टिकी हुईं हैं. राजस्थान में मेवाड़ को ही सत्ता का द्वार कहा जाता है. अब प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के बाद राहुल गांधी भी मेवाड़ में जनसभा और रोड शो करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी भी चुनावी दौरा करेंगी. ऐसे में दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

मेवाड़ में राहुल गांधी :कांग्रेस की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो करेंगे. बताया जा रहा है कि एक किमी पैदल यात्रा के बाद गांधी ग्राउंड में एक सभा भी होगी. राहुल गांधी के रोड शो से पहले सीएम गहलोत 17 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे सुखाड़िया सर्कल से पंचवटी लोक कला मंडल और सहेली मार्ग होते हुए एक किमी लंबा रोड शो करेंगे. कांग्रेस की गारंटी यात्रा में जिले की 8 में से 6 विधानसभा को शामिल किया गया है. इसमें उदयपुर ग्रामीण और सलूंबर विधानसभा का कार्यक्रम अभी तक नहीं जारी हुआ है.

पढे़ं. Rajasthan : जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की 'गारंटियों' को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- हिमाचल प्रदेश इसका उदाहरण

16 से 21 नवंबर तक निकलेगी गारंटी यात्रा :वल्लभनगर में 16 नवंबर को शाम 5 बजे कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, प्रत्याशी प्रीति शक्तावत गारंटी यात्रा निकालेंगे. शहर में 17 नवंबर को दोपहर 3:45 बजे सीएम अशोक गहलोत, प्रत्याशी प्रो. गौरव वल्लभ, पूर्व देहात अध्यक्ष लाल सिंह झाला सुखाड़िया सर्किल से रोड शो शुरू करेंगे. शाम 4:30 बजे गांधी ग्राउंड में सभा होगी. इसके बाद 18 नवंबर को शाम 4:30 बजे खोड़निया और प्रत्याशी डॉ. मांगीलाल गरासिया गोगुंदा में, 19 नवंबर को सुबह 11 बजे खोड़निया और प्रत्याशी हीरालाल दरांगी आजाद ग्राउंड में, खेरवाड़ा में दोपहर 2 बजे खोड़निया व प्रत्याशी डॉ. दयाराम परमार यात्रा निकालेंगे. उदयपुर शहर में 21 नवंबर को दोपहर 3:45 बजे राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सुखजिंदर सिंह, डॉ. सीपी जोशी सुखाड़िया सर्किल से रोड शो पर निकलेंगे. शाम 4:45 बजे गांधी ग्राउंड में सभा होगी. बता दें कि 9 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने भी उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details