उदयपुर.प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने भी सियासी रण में मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं की निगाहें मेवाड़ पर टिकी हुईं हैं. राजस्थान में मेवाड़ को ही सत्ता का द्वार कहा जाता है. अब प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के बाद राहुल गांधी भी मेवाड़ में जनसभा और रोड शो करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रियंका गांधी भी चुनावी दौरा करेंगी. ऐसे में दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
मेवाड़ में राहुल गांधी :कांग्रेस की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो करेंगे. बताया जा रहा है कि एक किमी पैदल यात्रा के बाद गांधी ग्राउंड में एक सभा भी होगी. राहुल गांधी के रोड शो से पहले सीएम गहलोत 17 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे सुखाड़िया सर्कल से पंचवटी लोक कला मंडल और सहेली मार्ग होते हुए एक किमी लंबा रोड शो करेंगे. कांग्रेस की गारंटी यात्रा में जिले की 8 में से 6 विधानसभा को शामिल किया गया है. इसमें उदयपुर ग्रामीण और सलूंबर विधानसभा का कार्यक्रम अभी तक नहीं जारी हुआ है.