उदयपुर.जिले में अहमदाबाद उदयपुर एनएच 48 पर रविवार को सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 महिला समेत तीन (Road accident in Udaipur) लोग शामिल हैं. वहीं 2 लोग हादसे में घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कार और पिकअप की भिड़ंत, 3 की मौत - Rajasthan Hindi news
अहमदाबाद-उदयपुर एनएच 48 पर कार और पिकअप भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 की मौत (Road accident in Udaipur) हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग गुजरात के निवासी थे.
![अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कार और पिकअप की भिड़ंत, 3 की मौत Road accident in Udaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16662767-thumbnail-3x2-acciden.jpg)
थानाधिकारी परमेश्वर ने बताया कि उदयपुर के परसाद थाना इलाके में पिकअप और कार में भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार यह सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे, जो शादी का निमंत्रण देने के लिए राजसमंद गए थे. वहां से लौटते हुए हाईवे पर कार की पिकअप से भिड़ंत हो गई. हादसे के दौरान कार में 5 लोग मौजूद थे. इनमें से कार में बैठे बुजुर्ग हेमेश (55), राजुल (48) और हीरल (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें. उदयपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौत