उदयपुर.जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. गोगुंदा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर एक (Udaipur Road Accident) ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया, जिसमें ट्रेलर चालक की मौके पर ही केबिन में दबने से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि चालक के शव के तीन टुकड़े हो गए.इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया.
Udaipur Road Accident: अनियंत्रित होकर पलटा कोयले से भरा ट्रेलर, चालक की मौके पर मौत - ETV bharat rajasthan news
उदयपुर में शुक्रवार को कोयले से भरा ट्रेलर (Udaipur Road Accident) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक की मौत हो गई है.
वहीं ट्रेलर को हटाने के लिए ट्रेन और एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर की तरफ जा रहा कोयले से भरा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर के पलटने पर कोयला सड़क पर बिखर गया. वहीं ट्रेलर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. क्रेन की मदद से 1 घंटे बाद चालक का शव ट्रेलर से बाहर निकाला गया. तब तक चालक प्रकाश कुमार की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई है.
पढ़ें-Churu Road Accident: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, एक घायल