राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत आज उदयपुर में करेंगे तीन बड़ी सभाएं...100 दिनों का हिसाब लेकर जाएंगे जनता के बीच - उदयपुर

सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे.

सीएम गहलोत की जनसभा की तैयारियां पूरी

By

Published : Mar 31, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 9:12 AM IST

उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मेवाड़ संभाग में आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.

सीएम गहलोत की जनसभा की तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनावों के चलते मुख्यमंत्री मेवाड़ संभाग की 4 लोकसभा सीटों पर प्रचार करते नजर आएंगे. कल मुख्यमंत्री के दौरे की शुरुआत प्रतापगढ़ से होगी. जहां प्रतापगढ़ के अरनोद में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा की बागीदौरा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही उदयपुर लोकसभा की गोगुंदा विधानसभा में मुख्यमंत्री की सभा होगी.

वहीं आज मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. तीनों ही स्थानों पर पांडाल सज कर तैयार हो चुका है. अब सिर्फ इंतजार है कांग्रेसी नेताओं का जो कल जनता को अपने 100 दिन के कार्यकाल का हिसाब देंगे. तो वहीं अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते भी नजर आएंगे.

Last Updated : Apr 1, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details