उदयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल दिवाली पर्व कोरोना से माता-पिता खो चुके बच्चों के साथ मनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री इन बच्चों के साथ खुशियां बांटना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ऐसे कई बच्चों को 21 अक्टूबर को जयपुर बुलाया है. मुख्यमंत्री इन बच्चों से मुलाकात कर इनके साथ लंच करेंगे. बच्चों की इस लिस्ट में उदयपुर के सेक्टर 6 में रहने वाले धैर्य व कामाक्षी शाक्य को भी आमंत्रित किया गया (Udaipur kids named in Diwali celebration with CM) है.
इससे पूर्व बुधवार को इन दोनों बच्चों से जिले के प्रभारी और राजस्व मंत्री रामलाल जाट और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मुलाकात की. इन्होंने उनकी पढ़ाई और करियर के बारे में चर्चा करते हुए राज्य सरकार की ओर से उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मंत्री जाट व बामनिया ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर 6 में रहने वाले 13 वर्षीय धैर्य व 7 वर्षीय कामाक्षी शाक्य वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़ छावनी में अध्ययनरत हैं.