उदयपुर.सीएम अशोक गहलोत एक बार फिर मेवाड़-वागड़ दौरे पर रहे. मेवाड़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर में संभाग स्तरीय किसान महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी इतने चालाक हैं कि वे किसानों को सालाना सिर्फ 3 किस्तों में 6 हजार की आर्थिक मदद देते हैं. जबकि मैं (प्रदेश की कांग्रेस सरकार) 2000 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहा हूं. इसका मतलब 1800 रुपए प्रतिमाह और इस हिसाब से सालाना 21600 रुपए की आर्थिक मदद हुई. फिर भी मोदीजी मार्केटिंग में माहिर हैं.
गहलोत ने सवाल किया कि पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए क्या किया? जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. तब मोदीजी बोलते थे कि यूपीए सरकार किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाए. अब मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं कि आपको 9 साल बतौर प्रधानमंत्री बीत चुके हैं. आपने न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून क्यों नहीं बनाया?
पढ़ेंःमंच से बोले सीएम गहलोत- जनता ही हमारी माई बाप, जो मांगा हमने दिया और जितना मांगोगे उतना देंगे
उदयपुर के नए कृषि उपज मंडी में चल रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान महोत्सव में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में एक बार फिर वर्ष 2030 में राजस्थान को नंबर वन बनाना अपना सपना बताया. गहलोत ने कहा कि जनता माई-बाप होती है. उदयपुर के किसानों को लेकर गहलोत ने कहा कि आपका उत्साह देख कर लग रहा है कि आप सब खुश हैं. गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव के लिए धन एकत्रित कर लिया है क्योंकि इनका लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सीमित संसाधनों के साथ चुनाव लड़ेगी.