उदयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान एवं शिक्षक गौरव समारोह में अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते (CM Gehlot targets PM Modi on Mangarh Dham) हैं.
'पीएम का मूड बदला, हम रह गए खाली हाथ': गहलोत ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. इस दौरान मंच पर भाजपा के उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा और बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनक मल कटारा भी मौजूद थे. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मानगढ़ धाम आए थे. उम्मीद थी कि पीएम मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करते. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पीएम का मूड बदल गया. गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने के मूड में हम भी गए थे. लेकिन पीएम का मूड बदल गया और हम खाली हाथ रह गए. मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं करना एक तरीके का राज ही रह गया. भाजपा सांसदों को पीएम मोदी से मिलकर कहना चाहिए कि सीएम गहलोत बार-बार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की याद दिलाते रहते हैं.
'भाजपा साफ ना हो जाए':गहलोत ने इस दौरान कहा कि राजस्थान के 13 जिलों में इआरसीपी परियोजना केंद्र सरकार को लागू करनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर और अजमेर में इसे लागू करने की घोषणा की थी. सीएम गहलोत ने कहा कि अन्य सांसदों से बात कर इसे लागू करवाना चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा सांसदों से कहा कि यह सब मैं आपकी पार्टी के हित के लिए कह रहा हूं. यह राज्य के 13 जिलों में पीने का पानी का मामला है. ऐसे में भाजपा के सांसदों को अपने आलाकमान से कहना चाहिए कि मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार मांग कर रहे हैं. अगर समय रहते ये काम नहीं किया गया, तो 13 जिलों में भाजपा साफ ना हो (CM Gehlot warns BJP over ERCP) जाए.