उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब सियासी चौरस भी बिछने लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने राजस्थान की वर्तमान सियासी नब्ज को टटोलने का काम कर रहे हैं. बुधवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे गहलोत ने कहा कि आरएसएस वालों ने देश की आजादी के लिए अंगुली भी नहीं कटवाई. जबकि गांधी परिवार ने देश पर सबकुछ न्यौछावर कर दिया.
उदयपुर संभाग के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जब मुखरता से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया, तो उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई. वहीं राहुल गांधी पर ओबीसी का अपमान करने के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ओबीसी का तीन बार मुख्यमंत्री बना हूं, फिर भी राहुल गांधी को बोलते हैं कि ओबीसी जाति का अपमान कर दिया. राजस्थान से मैं विधानसभा में माली जाति इकलौता विधायक हूं, इसके बावजूद भी मुझे पार्टी ने 3 बार सीएम बनने का मौका दिया.
पढ़ेंःगहलोत बोले- षड्यंत्र कर खत्म की गई राहुल गांधी की सदस्यता, केंद्र के मंत्रियों को बताया नकारा
इंदिरा गांधी के कार्यकाल को भी किया यादः राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र के मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही घटनाक्रम इंदिरा गांधी के समय भी हुआ. जब उन्हें सदन से निकाल दिया था. मैं भी जेल गया था. फिर इंदिरा गांधी की आंधी चली और वह फिर से सत्ता में आई. आरएसएस वालों से पूछिए कि क्या इन्होंने देश की आजादी के लिए अंगुली भी कटवाई? गांधी परिवार हमेशा देश के लिए न्यौछावर रहा. आनंद भवन तक देश को दे दिया.