उदयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर हत्याकांड में मारे गए कन्हैयालाल के पुत्रों से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना (Eastern Rajasthan Canal Project) को केंद्र की ओर से रोका जा रहा (CM Gehlot on ERCP) है. हालांकि राज्य सरकार ने इसके लिए अलग से बजट आवंटन किया है.
इस दौरान गहलोत ने अपनी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. वहीं ईआरसीपी परियोजना को लेकर सीएम ने कहा कि इसे केंद्र सरकार से लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस योजना को केंद्र सरकार रोकने का काम कर रही है. लेकिन हमने इसके लिए अलग से बजट जारी किया गया है.
ईआरसीपी पर गहलोत ने साधा केंद्र पर निशाना, देखें क्या बोले... पढ़ें:Gehlot on ERCP : 'ईस्टर्न कैनाल परियोजना को बंद नहीं किया जाएगा, सरकार ने किया बजट आवंटन'
नीतीश कुमार पर कसा तंज: बिहार में चल रही सियासत को लेकर गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनका नापाक गठबंधन था. सरकार में आने के लिए बना गठबंधन टूटना था. गहलोत ने कहा कि गोवा, मणिपुर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई. केंद्र सरकार के लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने के साथ लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहे हैं. देश इनको माफ नहीं करेगा. देश में बढ़ती महंगाई को लेकर गहलोत ने कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान है. देश के हालात बड़े गंभीर है. ऐसे में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस 28 अगस्त को रामलीला मैदान में बड़ी रैली करेगी.
पढ़ें:ED Action: कांग्रेस ने लगाया 10 जनपथ को पुलिस छावनी बनाने का आरोप, गहलोत बोले-अघोषित आपातकाल, डोटासरा ने कहा-हिटलर शाही
मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मेवाड़ पहुंचे गहलोत ने सर्किट हाउस में कन्हैयालाल के पुत्रों से मुलाकात (CM Gehlot met Kanhaiya Lal sons) की. इसके बाद मुख्यमंत्री वल्लभनगर के भिंडर पहुंचे. जहां सीएम ने 4.40 करोड़ रुपए की लागत से गजेंद्र सिंह गर्ल्स कॉलेज और दो करोड़ रुपए की लागत वाले सीएससी मेनार विस्तार योजना का शिलान्यास किया.
भिंडर में सीएम ने किया सभा को संबोधित: वल्लभनगर विधानसभा के भिंडर में मंगलवार को आयोजित सभा में गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से सरकार रिपीट करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की जनहित योजनाओं की देश भर में चर्चा है. हमने कोरोना के दौरान जो कार्य किया और हमारी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देशभर में सराही गई है.