उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार देर शाम उदयपुर (CM Gehlot in Udaipur) पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने गुजरात के मोरबी में घटित हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. वहीं, उस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की.
सीएम गहलोत ने कहा कि मोरबी गुजरात बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. हम लोगों ने इस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इतनी बड़ी जो लापरवाही हुई है, यह भी जांच का विषय है. इस पूरे हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जो इस पूरे मामले में दोषी होंगे जांच के बाद उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार द्वारा इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो दो से तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, उससे लोगों में विश्वास नहीं होगा.