उदयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ रही हैं. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग-अलग जिलों का दौरा कर अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. सीएम गहलोत मेवाड़ के किसानों को साधने लिए दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे. उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 23 व 24 जून को उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जाएगा. इसमें संभाग से करीब 20 हजार किसानों के भाग लेने की संभावना है.
इस मेले के आयोजन को लेकर उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया और किसान मेले में भाग लेने वाले संभागियों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए. कलक्टर ने कहा कि इस संभाग स्तरीय आयोजन के लिए राज्य स्तर से 9 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है. उन्होंने समितियों के संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12 जून को वे अपनी-अपनी समिति की बैठक में तैयारियों के संबंध में चर्चा करें और 13 जून को जिला मुख्यालय पर अलग-अलग समितियों की बैठक आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा करें.
पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अब राजस्थान में बदलाव होगा