उदयपुर. कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर को बड़ी सौगात (Gehlot Gifted Bird Park to Udaipur) दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को राजस्थान के पहले बर्ड पार्क का शुभारंभ किया. ये बर्ड पार्क करीब 11.49 करोड़ रुपए की लागत से बना है. नीली झीलों के इस शहर को अब टूरिस्ट पक्षी बाग के तौर पर भी पहचानेंगे.
4 देशों के 28 परिंदों का घरौंदा!: इस बर्ड पार्क में 4 देशों की 28 प्रजातियों के परिंदों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे. पर्यटकों को एशियन, ऑस्ट्रेलियन, अफ्रीकन और अमेरिकन परिंदों के दीदार होंगे. इन पक्षियों में मकाऊ, काकाटू, सन कोनूअर, सेनेगल पैरेड, बैराबैंड पैराफिट, सेनेगल फायर, ग्रीन मुखिया आदि की अठखेलियां पर्यटक करीब से देख सकेंगे. इसी प्रकार रोज मोर, बजरीघर, लव बर्ड, कोकाटेयल, अमेरिकन पकिन एमू शामिल है.
राजस्थान का पहला बर्ड पार्क पढ़ें- उदयपुर के गुलाब बाग में राजस्थान का पहला बर्ड पार्क बनकर तैयार, देखें ईटीवी भारत पर पहली तस्वीर
11.49 करोड़ की लागत से बना बर्ड पार्क: करीब साढे 11.49 करोड रुपए की लागत से बने इस बर्ड पार्क का निर्माण पर्यटन विभाग, वन विभाग, नगर निगम, यूआईटी ने संयुक्त रूप से करवाया है.करीब 5.11 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए गुलाबबाग के 3.85 हेक्टेयर में बर्ड पार्क का निर्माण किया गया है.इस पार्क के लिए पर्यटन विभाग ने 8 करोड़ रुपए, नगर निगम ने 1.75 करोड़ रुपए यूआईटी ने 1.74 करोड़ रुपए दिए.
चिंतन शिविर से पहले बड़ी सौगात उदयपुर की झोली में करोड़ों का तोहफा:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उदयपुर वासियों को 45 करोड़ रुपए से अधिक की सौगातें दी. इस दौरान 33.49 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 12 करोड़ रुपए की एक कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसमें गुलाब बाग में नवनिर्मित राजस्थान का पहला बर्ड पार्क भी शामिल है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्ड पार्क का निरीक्षण किया. CM ने गुलाब बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे. यहां आरएनटी से संबंधित चिकित्सालय में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.