उदयपुर. जिले में विगत 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई. इस तेज बारिश के कारण शहर के नदी-नालों में बहुत तेज हो गया. इस बीच एक घोड़ा गुमानिया नाले के तेज बहाव में फंस गया. सिविल डिफेंस की टीम ने घोड़े को बचाया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महाराष्ट्र, गुजरात से उठे चक्रवाती तूफान तौकते के कारण कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान का दौर रहा. राजस्थान में मानसून उदयपुर के रास्ते प्रवेश किया. वहीं लेक सिटी उदयपुर में विगत 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई. तूफान की वजह से कहीं पेड़ गिरे तो बिजली के खंभे गिरने से नुकसान हुआ लेकिन अधिक बारिश होने से फसलों पर भी संकट खड़ा हुआ. सुखद यह रहा कि इस महीने तूफान से हुई, तेज बारिश से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक हुई.