राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज नाले के बहाव में फंसा घोड़ा, सिविल डिफेंस के जवानों ने जान पर खेलकर बचाया, वीडियो वायरल

तौकते के कारण उदयपुर में दो दिन से बारिश का दौर जारी है. इसी बीच एक घोड़ा तेज नाले के बहाव में फंस गया. जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.

Udaipur Hindi News, Udaipur horse viral video
उदयपुर में तेज नाले के बहाव में फंसा घोड़ा

By

Published : May 20, 2021, 12:04 PM IST

Updated : May 20, 2021, 2:23 PM IST

उदयपुर. जिले में विगत 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई. इस तेज बारिश के कारण शहर के नदी-नालों में बहुत तेज हो गया. इस बीच एक घोड़ा गुमानिया नाले के तेज बहाव में फंस गया. सिविल डिफेंस की टीम ने घोड़े को बचाया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उदयपुर में तेज नाले के बहाव में फंसा घोड़ा

महाराष्ट्र, गुजरात से उठे चक्रवाती तूफान तौकते के कारण कई जिलों में बारिश और आंधी तूफान का दौर रहा. राजस्थान में मानसून उदयपुर के रास्ते प्रवेश किया. वहीं लेक सिटी उदयपुर में विगत 2 दिनों में मूसलाधार बारिश हुई. तूफान की वजह से कहीं पेड़ गिरे तो बिजली के खंभे गिरने से नुकसान हुआ लेकिन अधिक बारिश होने से फसलों पर भी संकट खड़ा हुआ. सुखद यह रहा कि इस महीने तूफान से हुई, तेज बारिश से उदयपुर की झीलों में पानी की आवक हुई.

यह भी पढ़ें.धौलपुर: महामारी के दौर में बेजुबानों के लिए मसीहा रामू चौधरी, पशु-पक्षियों का भर रहे पेट

जानकारी के अनुसार उदयपुर में लगातार हुई बारिश से नदी नालों में पानी रहा. इस बीच एक घोड़ा अचानक नाले में फंस गया. सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घोड़े को बाहर निकाला. घोड़े को निकालने के लिए नाले में उतरे टीम की राहुल यादव को घोड़े ने चोट भी पहुंचाई लेकिन टीम के लोगों ने जान पर खेलकर घोड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जा रहा है कि घोड़ा कई घंटे से अधिक फंसा रहा. दूसरी तरफ उदयपुर की झील में भी जमकर पानी की आवक हुई. जिससे झील की खूबसूरती में निखार आ गया है.

Last Updated : May 20, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details