उदयपुर. जिले में पुलिस विभाग उदयपुर रेंज के निर्देशन में संचालित कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बाल संरक्षण पर आधारित तीन पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया. यह विमोचन अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार दवे, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों जयपुर दिनेश एम.एन, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बिनीता ठाकुर तथा उपमहानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिश्नोई द्वारा महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के कार्यालय में किया गया. इस दौरान नव पदोन्नत अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज बिनीता ठाकुर ने बताया कि रेंज पुलिस द्वारा बाल संरक्षण पर जागरूकता के लिए समय-समय पर प्रयास किए जाते रहें है.
पढ़े.देशभर में आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें कैसी हैं तैयारियां
इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम की पालना के क्रम में बालकों के मामलों में वास्तुस्थितियों के अनुसार विधिक जानकारी संकलित कर पुस्तिका को न्याय विभाग के अनुभवों के आधार पर कार्यक्रम अंर्तगत विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान बालकों की सुरक्षा के विषय पर संवदेनशीलता के साथ सभी के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता है. इसके बाद विमोचन के दौरान दिनेश एम.एन. ने पुलिस विभाग उदयपुर रेंज द्वारा बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली.
विमोचन कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम में हितधारकों की भूमिका नामक पुस्तिका के लेखक एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री दवे ने पुस्तिका के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर कानूनों में परिवर्तन किए जाते है, ऐसे में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता और विधि से संघर्षरत बच्चों के मामलों में प्रथम संपर्क के रूप में पुलिस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.