राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में सीएम भजनलाल, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बोला हमला - cm on gehlot govt

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को उदयपुर पहुंचे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

उदयपुर में सीएम भजनलाल
उदयपुर में सीएम भजनलाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 7:23 PM IST

सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर बोला हमला

उदयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को उदयपुर पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम शर्मा उदयपुर के नाई गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की. सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए पेपर लीक के मामले को लेकर एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

सीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे मेवाड़ :पेपर लीक के मामले को लेकर भजनलाल शर्मा ने कहा कि पहले की सरकार में लगातार पेपर लीक के मामले सामने आए, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे दोषियों को सजा देंगे. राजस्थान में पेपर लीक से युवा परेशान हैं. एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद रविवार को पहला पेपर हुआ, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. राजस्थान में बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई गई है. सीएम शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-किरोड़ी मीणा ने की गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ, कहा-कल्याणकारी योजनाएं चालू रहनी चाहिए

सीएम ने कांग्रेस को घेरा :इस दौरान भजनलाल शर्मा ने पूर्व गहलोत सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई किया है. न्यूनतम पेमेंट कर पहले धांधली की जा रही थी, जिस पर लगाम लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत 450 ग्राम की बजाय 600 ग्राम भोजन देना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनकी निश्चित रूप से जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सजा देने का काम भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ एक गांधी परिवार ही दिखाई देता है, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, के नाम से ही योजना चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details