राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में कुल्हड़ चाय की चुस्कियों के साथ CM ने किया संवाद, बच्ची से पूछा- क्या जानती हो मुझे... - चाय पर सेल्फी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार देर रात उदयपुर के ऐतिहासिक फतेह सागर झील के पास स्थित कुल्हड़ की (CM Gehlot drinks tea in Udaipur) चाय पीते नजर आए. इस दौरान मौके पर उमड़ी भीड़ से सीएम ने संवाद किया. वहीं, युवाओं ने सीएम के साथ जमकर सेल्फी ली.

CM Gehlot On Chai per Charcha
चाय पर सेल्फी

By

Published : Nov 1, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 8:54 AM IST

उदयपुर. अपने चार दिवसीय गुजरात दौरे से लौटे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को उदयपुर में विश्राम किया. देर रात सीएम लेक सिटी के (CM Ashok Gehlot in Lake City) ऐतिहासिक फतेह सागर झील के समीप स्थित मुंबइया बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने कुल्हड़ चाय का लुत्फ (CM Gehlot drank Kulhad tea) उठाया. इस दौरान मौके पर उमड़ी भीड़ से सीएम ने संवाद किया. वहीं, सीएम को खुद के करीब पाकर लोगों का उत्साह देखते बना और बच्चों व युवाओं ने सीएम के साथ जमकर सेल्फी ली. इस दौरान सीएम सभी को चाय सर्व करते भी नजर आए.

उत्साही बच्चों ने सेल्फी का मौका जाने नहीं दिया और कुछ देर सीएम से बात भी की. इसी दौरान सीएम ने एक बच्ची से सवाल किया. पूछा- क्या आप मुझे जानती हैं? तो बच्ची ने जवाब दिया कि आप मिनिस्टर हैं. लेकिन सीएम के पास बैठे मंत्री रामलाल जाट ने (Minister Ramlal Jat) बच्ची को बताया कि ये मंत्री नहीं, बल्कि के प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. कई बच्चों ने सीएम के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया.

चाय पर सेल्फी

इसे भी पढ़ें - Special : मानगढ़ धाम से प्रधानमंत्री करेंगे राजस्थान में चुनावी शंखनाद, आदिवासियों के जरीए सत्ता वापसी की तैयारी

बता दें कि सीएम गहलोत सोमवार की रात को विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे, जहां वो सीधे सर्किट हाउस आए और रात्रि विश्राम किए. सीएम के उदयपुर आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक प्रीति शक्तावत, राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जड़ावत भी मौजूद रहे. यहां से मंगलवार सुबह वो मानगढ़ के लिए रवाना हो गए. मानगढ़ धाम में आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Last Updated : Nov 1, 2022, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details