उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में पंचायत चुनाव 3 चरण में होने हैं. पहले चरण का चुनाव 17 जनवरी को होगा. इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार बैठकों का दौर जारी है. उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार बसु ने बताया, कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में उदयपुर की 4 पंचायतों में चुनाव होने जा रहे हैं, जिनकी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन हर स्तर पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश में जुटा है.
पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों को पहली बार प्रचार के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय - उदयपुर पंचायत चुनाव पहला चरण
उदयपुर में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उदयपुर में पहले चरण के पंचायत चुनाव 17 जनवरी को होने जा रहे हैं. जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहली बार ऐसा होगा की प्रत्याशी मतदान से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार कर सकेंगे.
प्रत्याशियों को 7 दिन प्रचार का वक्त मिलेगा
यह भी पढ़ें :तलाक के बाद महिला पूर्व पति से वित्तीय राहत नहीं मांग सकती : उच्च न्यायालय
कलेक्टर ने बताया, कि ऐसा पहली बार होगा जब पंचायत चुनाव के लिए 7 दिन पहले नामांकन दाखिल किए जाएंगे और प्रत्याशियों को अपने चुनाव प्रचार के लिए 7 दिन का वक्त मिलेगा. उदयपुर में 8 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद प्रत्याशी 17 जनवरी तक अपना प्रचार कर सकेंगे.