राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Celebs spotted in Udaipur: लेकसिटी में बॉलीवुड सेलेब्स, हनी सिंह, वाणी कपूर सहित ये स्टार्स आए नजर - लेकसिटी में बॉलीवुड का जमावड़ा

उदयपुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में​ शिरकत करने के लिए बॉलीवुड एक्टेस वाणी कपूर, नुसरत भरूचा, सिंगर हनी सिंह और गुरु रंधावा पहुंचे (Bollywood celebs in Udaipur) हैं.

Bollywood celebs spotted in Udaipur, Vaani Kapoor, Honey singh and others seen at airport
लेकसिटी में बॉलीवुड सेलेब्स, हनी सिंह, वाणी कपूर सहित ये स्टार्स आए नजर

By

Published : Feb 11, 2023, 8:12 PM IST

उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ बॉलीवुड कलाकार भी घूमने के लिए आ रहे हैं. इन दिनों लेकसिटी में बॉलीवुड का जमावड़ा लगा हुआ है. शनिवार को उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की हस्तियों का आना लगा रहा. इनमें वाणी कपूर, हनी सिंह, नुसरत भरूचा, गुरू रंधावा के नाम शामिल हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, सिंगर हनी सिंह और गुरू रंधावा शनिवार को विस्तारा की फ्लाइट से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. तीनों शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के सिलसिले से पहुंचे है. एयरपोर्ट पर इन बॉलीवुड हस्तियों के पहुंचने पर प्रशंसकों ने घेर लिया और सेल्फी ली. वहीं प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम भी उदयपुर आए. शुक्रवार शाम को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर डबोक एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए रवाना हुए सोनू निगम को उनके एक फैन विपुल अजमेरा ने फिल्म 'अग्निपथ' का गीत सुनाया. विपुल की आवाज से प्रभावित होकर सोनू निगम ने विपुल को गले लगा लिया.

पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट कर वापस लौट रहे सेलेब्स, जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा अली खान

दो दिन पहले अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान भी उदयपुर आई थीं. दरअसल इन दिनों झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. सर्दी में कमी आने के बाद बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी भी झीलों की नगरी घूमने आ रहे हैं. जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 14 साल के रिकॉर्ड टूटे हैं. पिछले तीन से चार महीने में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी टूरिस्ट भी आए हैं. जनवरी के महीने में 1.94 लाख टूरिस्ट उदयपुर घूमने के लिए आए. यह आंकड़ा पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details