उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ बॉलीवुड कलाकार भी घूमने के लिए आ रहे हैं. इन दिनों लेकसिटी में बॉलीवुड का जमावड़ा लगा हुआ है. शनिवार को उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की हस्तियों का आना लगा रहा. इनमें वाणी कपूर, हनी सिंह, नुसरत भरूचा, गुरू रंधावा के नाम शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, सिंगर हनी सिंह और गुरू रंधावा शनिवार को विस्तारा की फ्लाइट से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. तीनों शहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के सिलसिले से पहुंचे है. एयरपोर्ट पर इन बॉलीवुड हस्तियों के पहुंचने पर प्रशंसकों ने घेर लिया और सेल्फी ली. वहीं प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम भी उदयपुर आए. शुक्रवार शाम को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर डबोक एयरपोर्ट पर मुंबई के लिए रवाना हुए सोनू निगम को उनके एक फैन विपुल अजमेरा ने फिल्म 'अग्निपथ' का गीत सुनाया. विपुल की आवाज से प्रभावित होकर सोनू निगम ने विपुल को गले लगा लिया.