राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर की फतेहसागर झील में ट्रेनिंग करते नजर आए ब्लैक कमांडो - Team of black commandos

लेक सिटी उदयपुर में किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए शुक्रवार को ब्लैक कमांडो की टीम फतेहसागर झील में ट्रेनिंग करती दिखाई थी. बता दें कि यह टीम नाव की मदद से फतेहसागर में जहां गस्त कर रही थी तो वहीं कभी पानी के अंदर तो कभी पानी के बाहर टीम के सदस्य ट्रेनिंग करते दिखाई दिए.

Fatehsagar Lake, उदयपुर की खबर
ट्रेनिंग करते दिखाई दिए ब्लैक कमांडो

By

Published : Nov 29, 2019, 11:10 PM IST

उदयपुर.शहर की फतेहसागर झील में शुक्रवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. जब ब्लैक कमांडो की टीम नाव से फतेहसागर में प्रवेश करती दिखाई दी. बता दे कि ब्लैक कमांडो को देख जहां उदयपुर के बाशिंदे हैरान रह गए.

वहीं, किसी अनहोनी का वह भी सभी को डराने लगा. लेकिन, कुछ देर बाद ही सभी को पता लगा कि ये सिर्फ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है. जिसके तहत ब्लैक कमांडो उदयपुर की फतेहसागर झील में किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने की तैयारी कर रहे हैं.

ट्रेनिंग करते दिखाई दिए ब्लैक कमांडो

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: उदयपुर में दुनिया की सबसे बड़ी भिंडी देखने वाले भी हो गए चकित

बता दे कि भारत के मानचित्र पर उदयपुर पर्यटक सिटी के रूप में विकसित है. ऐसे में उदयपुर में वीवीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं, ब्लैक कमांडो की टीम ने जहां एक बार फिर ट्रेनिंग लेकर अपनी मुस्तैदी से सभी को हैरान किया तो वहीं किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने की तैयारी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details