राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सलूम्बर पंचायत समिति उप चुनाव में भाजपा के सूरजमल मीणा बने चुने गए प्रधान

उदयपुर के सलूम्बर में हुए प्रधान पद के उप चुनाव में भाजपा के सूरजमल मीणा विजयी हुए हैं. इस उप चुनाव के बाद नए प्रधान सूरजमल का सदस्यों ने स्वागत किया और उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस जीत पर खुशी जताई.

udaipur news, उदयपुर न्यूज

By

Published : Oct 5, 2019, 11:44 AM IST

सलूम्बर (उदयपुर). सलुम्बर पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में शुक्रवार को भाजपा के सूरजमल मीणा निर्वाचित हुए. पूर्व प्रधान फूलचंद मीणा के निधन से रिक्त हुए इस पद के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रकाश चंद्र रैगर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया था.

पंचायत समिति उप चुनाव में भाजपा के सूरजमल मीणा हुए विजयी

उनके नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 10 बजे उप चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई. प्रधान पद के लिए भाजपा से सूरजमल मीणा एवं कांग्रेस से गंगा कुमारी ने नामांकन दाखिल किए. 3 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. जो शाम 5 बजे तक चली. 20 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. रिटर्निंग अधिकारी ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रधान पद के लिए भाजपा उम्मीदवार को 12 तथा कांग्रेस उम्मीदवार को 8 मत मिले हैं.

पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत

इस प्रकार भाजपा के सूरजमल मीणा 4 मत से विजयी रहे. चुनाव प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार नारायण लाल, सलूम्बर थाना अधिकारी हनवंत सिंह, गींगला थाना अधिकारी गजसिंह, लसाडिया से सहायक उप निरीक्षक शंभूसिंह समेत भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

भारतीय जनता पार्टी के सूरजमल मीणा के प्रधान चुने जाने पर सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, भाजपा नेता प्रमोद सामर, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, देहात जिला महामंत्री महेंद्र औदिच्य, जिला महामंत्री कैलाश गांधी, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, जिनेंद्र शास्त्री, युवा मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, देहात जिला उपाध्यक्ष भगवतीलाल सेवक, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर जोशी, उप प्रधान निर्मला चौबीसा, नगर मंडल अध्यक्ष लव व्यास, मेवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केवाराम पटेल, युवा मोर्चा से नारायण सिंह चुंडावत, सोहनलाल चौधरी, प्रकाश जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details