उदयपुर.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का फिर से बोर्ड बनेगा. उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 70 में से 60 सीटें उदयपुर में जीतने वाली है और यह आंकड़ा चुनाव तक और बढ़ सकता है.
वहीं इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इस बार पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारने जा रही है लेकिन वह प्रत्याशी उसी वार्ड का और उसी श्रेणी का होना चाहिए, जिसकी उस वार्ड में लॉटरी निकाली गई है. कटारिया ने कहा कि प्रदेश स्तर पर यह फैसला लिया गया है और उदयपुर में भी इसे लागू किया जाएगा.