राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का दावा - उदयपुर नगर निगम में भाजपा जीतेगी 60 सीटें - बीजेपी उदयपुर

भारतीय जनता पार्टी इस बार 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यह दावा किया है राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से भाजपा के विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कटारिया ने. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कई लायक चेहरे हैं, जो महापौर पद को संभालने के काबिल हैं.

Udaipur nagar nigam election, उदयपुर नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 1, 2019, 10:47 AM IST

उदयपुर.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दावा करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का फिर से बोर्ड बनेगा. उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कटारिया ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 70 में से 60 सीटें उदयपुर में जीतने वाली है और यह आंकड़ा चुनाव तक और बढ़ सकता है.

उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

वहीं इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इस बार पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारने जा रही है लेकिन वह प्रत्याशी उसी वार्ड का और उसी श्रेणी का होना चाहिए, जिसकी उस वार्ड में लॉटरी निकाली गई है. कटारिया ने कहा कि प्रदेश स्तर पर यह फैसला लिया गया है और उदयपुर में भी इसे लागू किया जाएगा.

पढ़ें-विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

वहीं महापौर प्रत्याशी के सवाल पर कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कई चेहरे हैं, जो महापौर की भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं. ऐसे में पार्टी चुनाव के बाद यह निर्णय लेगी कि महापौर कौन बनेगा. बता दें उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी पिछले 25 सालों से लगातार नगर निगम में अपना बोर्ड बनाती आ रही है. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पर सभी की नजरें रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details