राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात में सरकार बनाने का दावा करने वाली कांंग्रेस पहले राजस्थान पर ध्यान दे : अरुण सिंह - Rajasthan Hindi News

मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां (PM Modi Visit to Mangarh Dham) तेज हो गईं हैं. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गुजरात में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए.

BJP State incharge Arun Singh reached Udaipur
BJP State incharge Arun Singh reached Udaipur

By

Published : Oct 31, 2022, 3:37 PM IST

उदयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले स्थित मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता बांसवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं. सोमवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह उदयपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद बांसवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि मानगढ़ धाम आदिवासियों के आस्था का केंद्र माना (PM Modi Visit to Mangarh Dham) जाता है. यहां हजारों की संख्या में आदिवासी लोगों ने अपनी शहादत दी थी. प्रधानमंत्री मोदी का यहां आना हमारे लिए हर्ष का विषय है. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह उदयपुर पहुंचे

पढ़ें. आदिवासियों की आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम में पीएम मोदी करेंगे सभा, 110 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश

अरुण सिंह ने कहा कि पूरे राजस्थान में जंगलराज कायम है. राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार के हटने का इंतजार (Arun Singh Targets Gehlot Govt) कर रही है. राजस्थान में लगातार महिला अपराधों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं किसानों की भी हालत लगातार खराब है. युवाओं को भी कई सपने दिखाए गए. राज्य सरकार की ओर से जितनी भी परीक्षाएं हुईं, उन सब में घोटाला देखने को मिला है. राज्य सरकार से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. जनता में मुख्यमंत्री गहलोत और उनके सरकार के प्रति बहुत आक्रोश है.

अरुण सिंह ने कहा कि (BJP State incharge Arun Singh reached Udaipur) जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए. राजस्थान का कांग्रेस की यह हालत है कि बीते 4 वर्षों में इस सरकार के मुखिया ने सिर्फ कुर्सी बचाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details